पाताल लोक से हटाई गई नेता जी की विवादित फोटो
इन दिनों अनुष्का शर्मा इ के प्रॉडक्शन तले बनी वेब सीरीज ' पाताल लोक ' खूब विवादों में हैं । बिना इजाजत भाजपा नेता की तस्वीर इस्तेमाल करने पर बढ़े विवाद के बाद प्रड्यूसर्स ने तस्वीर बदल दी है । भाजपा नेता नंदकिशोर गुर्जर ने बिना उनकी इजाजत उनका मॉपर्ड फोटो शो इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई थी । साथ ही अनुष्का के खिलाफ राष्ट्रद्रोह में शिकायत भी दर्ज करवाई थी । वेबसीरीज के सीजन 1 के एपिसोड 6 में भाजपा नेता नंदकिशोर की तस्वीर का इस्तेमाल गया था । यह इमेज 33 मिनट 20 सेकंड पर दिखाई दी थी । विधायक का कहना था कि ' पाताल लोक के एक अपराधी किस्म के किरदार के साथ उनकी तस्वीर को मॉर्ड करके लगाई गई है । उन्होंने गुर्जर समाज की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया था । विवादों के बाद इस इमेज को बदल दिया गया है हालांकि , अपनी वेब सीरीज जुड़े किसी भी विवाद पर अनुष्का ने कोई भी सफाई नहीं दी है ।
Controversial photo of Netaji removed from Patal lok
These days, the web series 'Patal Lok', produced by Anushka Sharma, is in a lot of controversy. Producers have changed the picture after a growing controversy over using a picture of a BJP leader without permission. BJP leader Nandkishore Gurjar objected to the use of his moppered photo show without his permission. Also, a complaint was filed against Anushka in treason. Episode 6 of Webseries Season 1 used a picture of BJP leader Nandkishore. This image appeared at 33 minutes 20 seconds. The MLA said that 'His image has been mordered with a criminal type character of Hades. He was also accused of tarnishing the image of Gurjar society. This image has been changed after the controversies, however, Anushka has not given any clarification on any dispute related to her web series.
Patal lok webseries | bollywood | Anushka Sharma | Patal lok
Reviewed by Piku
on
May 29, 2020
Rating:

No comments: