पूरी दुनिया में पूर्णबंदी है । बॉलीवुड भी इसे अछूता नहीं है । यही कारण है कि | बॉलीवुड के सारे सितारे अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए आए दिन सोशत माडया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं । मदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं है । वह भी कुछ ऐसे ही कारणों से सूधियों में बने रहते हैं । हालांकि पूर्णबंदी से पहले भी बिग यो सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय थे यह अक्सर अपने तमाम सोशल अकाउंट पर कभी कषिताएं तो कभी पुराने पल तो कभी शूटिंग की पादें तस्वीरों को साझा करते रहते हैं । यही नहीं यो सोशल मौडिया के जरिए प्रशंसकों को अपनी फिल्मों के किस्से सुनाते हैं । अब उन्होंने सोशल साइट पर 44 सालों में अपने लुक में आए अदलाचों पर एक पोस्ट किया है पोल्ट के साथ अमिताभ बच्चन ने अपनी दो तस्वीरों को भी साझा किया है । इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म ' कभी कभी ' और ' गुलायो सितायो ' क्या थे . और क्या बना दिया अब की दो जस्वीरें साझा की हैं । उन्होंने जो तस्वीर साझा की है उसम ' कभी कभी ' के युवा अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं और फिल्म गुलाबी सितायो ' के लुक में वो बेहद बुजुर्ग नजर आ रहे है । ' कभी कभी अमिताभ बच्चन को 44 साल पहले आई फिल्म यी वहीं ' गुलायो सितायो ' जाज को फिल्म है । यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है । इन तस्वीरों के माध्यम से अमिताभ बचन बताया है कि समय कैसे भाग रहा है । 44 साल पहले ये कैसे दिखते थे और अब यो कैसे दिखते है , वो क्या से क्या हो गए हैं । इन तस्वीर को साइस करते अमिताभ बच्चन ने लिखा , श्रीनगर , कसमीर..कभी कभी फिल्म ... कभी कभी मेरे दिल ख्याल आता है गाने को लिखते हुए.और मई के महीने तना ... साल माद ( 1976 से 2020 ) , गुलामी सितायो ... गाना चल पड़ा है ' बनके मदारी का बन्दर ... ' तब और अब । अमिताभ बच्चन द्वारा साझा की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । बिग बी की इस तस्वीर पर उनके प्रशंसकों के साथ फिल्म जगत से जुड़े हस्तियों की भी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं । इस फोटो पर भूमि पेडनेकर ने कमेंट करते हुए लिखा , '44 सालों से आज तय | आपने हमें कई यादगार किरदार दिए बॉलीवुड के महान फिल्म निर्देशक पश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ' कभी कभी ' में अमिताभ च्चन के राखी , शशि कपूर , वहीदा | रहमान और नीतू सिंह थीं । ये फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म के सभी गाने हिर खासकर कभी - कभी मेरे दिल में ख्याल आता है ...। ' यही हाल ही में शूजित सिरकार द्वारा निर्देशित फिल्म ' गुलायो सितायो ' का ट्रेलर रिलीज किया था । इस फिल्म में अमिताभ के साथ पहली बार आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं । यह फिल्म एक खूण्ट मकान मालिक और अडियन किराएदार पर आधारित है । आपको बता दें कि फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है ।
There is complete ban in the whole world. Bollywood is also not untouched. This is the reason. All the stars of Bollywood keep posting something on Soshat Madaya to stay connected with their fans. Madi's superstar Amitabh Bachchan is also not far behind. They also remain in Sudhis for some similar reasons. Although even before Purnabandhi, Big Yo was very active on social media, he often keeps sharing photos on his social account, sometimes old moments or sometimes shooting feet. Not only this, through Yo Social Media, fans narrate stories of their films. Now he has posted a post on the social site on 44 years of interchangeable looks, with Polt also sharing two of his pictures with Amitabh Bachchan. In this post, what were the films 'Kabhi Kabhi' and 'Gulayo Sitayo'. And have shared two pictures of Kya Bana Bana Ab. The picture he shared shows the young Amitabh Bachchan of Kabhi Kabhi and he looks very old in the look of the film 'Pink Sitayo'. 'Kabhi Kabhi Amitabh Bachchan was released 44 years ago, while' Gulayo Sitayo 'is a jazz film. The film is going to release next month. Through these pictures, Amitabh Bachan has told how time is running. What did they look like 44 years ago and how do yo look now, what have they become from what? Writing this picture, Amitabh Bachchan wrote, Srinagar, Kasmir ... Sometimes the film ... Sometimes my heart is writing the song, and in the month of May Tana ... Sal Maad (1976 to 2020), slavery Sitayo ... The song has started singing 'Banke Madari Ka Bandar ...' then and now. These pictures shared by Amitabh Bachchan are going viral on social media. This picture of Big B, along with his fans, is also getting strong reactions from celebrities associated with the film world. Commenting on this photo, Bhumi Pednekar wrote, 'Today fixed for 44 years. You gave us many memorable characters: Amitabh Chchan's Rakhi, Shashi Kapoor, Waheeda in the film Kabhi Kabhi directed by Bollywood's legendary film director Pash Chopra. Rahman and Neetu Singh. The film was released in 1976. All the songs of this film, especially sometimes, sometimes my heart thinks. It was recently released the trailer of the film 'Gulayo Sitayo' directed by Shoojit Sircar. Ayushmann Khurrana is going to be seen for the first time with Amitabh in this film. The film is based on a Khunt landlord and Adian tenant. Let us know that the film is going to be released on June 12 on Amazon Prime Video.

No comments: