I have understood who they call and what color their care is.|अपना किसे कहते हैं और उसकी परवाह का क्या रंग होता है , मैं समझ चुका था ।
The time when I was upset. Whom I wanted, she married someone else. In this irritation, there were quarrels in the house. On the same day, my father asked Bhusaval to walk in a puja, so I refused. My father did not want to leave me alone and I did not want to go anywhere. Anyway, my father and I were never ready. There was a debate on one thing or the other. However, I went to worship the Bhusaval family. Two days later he was to return to Khandwa by joining the puja. At 10 in the morning our train arrived on the platform. We sat in our seats, so I started listening to the pain-filled songs with earphones. I was lost in my thinking and sorrow. The train reached Kava Burhanpur, it was not known. There, a young woman stood at the station to board the train. He was accompanied by a child and another woman. The second woman's hand fell between the mobile platform and the train. I was on the seat near the window, so he said to me, 'Brother, my mobile has fallen down between the platform and the train, will you wake up? 'It is my habit to help everyone.
I was thinking that Papa's voice was heard, "Will not go anywhere, sit down quietly." Now the hand will be cut just a little Then a policeman came there and that lady also said to that policeman, 'Pick up my mobile. 'But the policeman refused and said,' Behenji, I have gone. ' The car is about to run. When the train leaves, you pick up the phone. You have to catch another train. He said, 'Okay brother. 'Then the train started running. He must have picked up his mobile once the train leaves. I was thinking that the girl did not care about my life, nor did she care about the life of the policeman. But he cared for his life. The way my father told me not to go, it was right, because if I had anything, my father would have made a difference to him. I realized that the family always supports. Since that day, the distance between me and Dad has reduced.
उस समय की है जब मैं परेशान था । जिसे मैं चाहता था , उसने किसी और से शादी कर ली थी । इसी चिड़चिड़ाहट में घर में झगड़े हो जाते थे । उन्हीं दिनों पापा ने भुसावल एक पूजा में चलने के लिए कहा , तो मैंने मना कर दिया । पापा मुझे अकेला नहीं छोड़ना चाहते थे और मैं कहीं भी जाना नहीं चाहता था । वैसे भी मेरी और पापा की कभी नहीं जमती थी । किसी न किसी बात पर बहस हो जाती थी । बहरहाल , मैं भुसावल कुटुम्ब की पूजा में गया । पूजा में शामिल होकर दो दिन बाद में खण्डवा लौटना था । सुबह 10 बजे हमारी गाड़ी प्लेटफॉर्म पर आ गई । हम अपनी सीटों पर बैठे , तो मैंने ईयरफोन लगाकर दर्द - भरे गाने सुनने शुरू कर दिए । मैं अपनी सोच और दुख में गुम था । ट्रेन कव बुरहानपुर पहुंच गई , पता ही नहीं चला । वहां स्टेशन पर एक युवती ट्रेन में चढ़ने के लिए खड़ी थी । उसके साथ एक बच्चा और एक अन्य युक्ती थी । उस दूसरी युवती के हाथ से मोबाइल प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिर गया था । मैं खिड़की के पास सीट पर था , तो उसने मुझसे कहा , ' भैया मेरा मोबाइल नीचे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिर गया है , आप उठा दोगे ? ' हर किसी की सहायता करना मेरी आदत है ।
मैं सोच ही रहा था कि पापा का स्वर सुनाई दिया , ' कहीं नहीं जाएगा , बैठ जा चुपचाप । अभी हाथ कट जाएगा जरा से । तभी वहां पर एक पुलिसवाला आया उस युक्ती ने उस पुलिसवाले से भी कहा , ' मेरा मोबाइल उठा दीजिए । ' परंतु उस पुलिसवाले ने मना करते हुए कहा , बहनजी , सिग्न गया है । गाड़ी चलने वाली है । जब ट्रेन निकल जाए , तो आप उठा लेना फोन । आपको तो दूसरी ट्रेन पकड़नी है ना । ' उसने कहा , ' ठीक है भैया । ' इतने में ट्रेन चलने लगी । ट्रेन निकल जाने के बाद उसने अपना मोबाइल उठा ही लिया होगा । मैं यही सोच रह्य था कि उस युवती को मेरी जान की परवाह नहीं थी , ना ही उस युवती को पुलिसवाले की जान की परवाह थी । परंतु उसे स्वयं की जान की परवाह थी । मेरे पापा ने मुझे नहीं जाने के लिए जिस प्रकार कहा वह सही ही था , क्योंकि अगर मुझे कुछ होता तो मेरे पापा ही उससे फ़र्क पड़ता । मुझे अहसास हुआ कि हमेशा परिवार ही साथ देता है । उस दिन के बाद से मेरे और पापा के बीच दूरियां कम हो गईं
I have understood who they call and what color their care is.|अपना किसे कहते हैं और उसकी परवाह का क्या रंग होता है , मैं समझ चुका था ।
Reviewed by Piku
on
May 20, 2020
Rating:
No comments: