जिंदगी के उतार - चढ़ाव में महिलाएं न जाने कितनी समर समस्याओं का सामना करती हैं । स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तो वचपनसे ही शुरू हो जाती हैं । लेकिन शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा , जैसी धारणा के चलते अक्सर उनकी अनदेखी की जाती है ।
पीरियड्स के दौरान तेज दर्द होना
पीरियड्स के दौरान यूटरस के सिकुड़ने और रक्त बाहर आने से छोटी उम्र से ही कई महिलाओं को पेल्विक क्षेत्र या पेट निचले हिस्से में असहनीय दर्द रहता है । इसे डिस्मोनेरिया कहा जाता है ।
खतरा-
ध्यान न देने पर युवावस्था में दर्द और बढ़ जाता हैं और कई महिलाएं तकरीबन 10-12 दिन तक लगातार असहनीय दर्द झेलती हैं । उन्हें पीरियड्स से 3-4 दिन पहले ही तेज दर्द शुरू हो जाता है और बाद में 3-4 दिन तक रहता है । पेल्विक हिस्से में सूजन , भारीपन महसूस होता है । यह गंभीर एंडोमेट्रिओसिस बीमारी का संकेत है जिसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए । इसमें पीरियड्स में निकलने वाले रक्त का कुछ हिस्सा यूटरस के आसपास जमा होता रहता है और चॉकलेट सिस्ट गांठों का रूप ले लेते हैं । धीरे - धीरे एंडोमीटीमा गांठे पेल्विक एरिया और ओवरी के आसपास भी बनने लगती हैं । सावधानी - अगर दर्द बर्दाश्त बाहर हो , तो महिलाओं को इसे गंभीरता से लेना चाहिए । डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का प्रयोग करें । कई बार लेप्रोस्कोपी की जरुरत पड़ती है ।
ब्लीडिंठा ज्यादा होना
कई महिलाओं को माहवारी के दौरान ब्लीडिंग बहुत ज्यादा 8-8 दिन तक रहती है । पीरियड समय पर नहीं आते , बढ़ - घट कर आते हैं या फिर कभी - कभी कुछ समय के लिए बंद भी हो जाते हैं । मासिक चक्र 25-28 दिन में आने के बजाय 21 दिन या 3 सप्ताह से पहले आने लगता है । 12-13 साल की उम्र में लड़कियों को पहली महावारी में है । ऐसा इसलिए होता है कि शुरुआत में 1-2 साल तक ओवरी में एग - फॉर्मेशन या एग रिलीज नहीं होता । केवल रक्तसाव होता है । युवावस्था में यह फ्रायब्रॉयड रसोलियों , पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम , पीसीओएस , यूटरस में सूजन होने का संकेत देते हैं । तनावग्रस्त होने पर उनके ब्रेन में हार्मोन्स का डिस्चार्ज करने वाली हाइपोथाइलेमस ग्रंथि में विकार आ जाता है । जिससे ज्यादा ब्लीडिंग होने लगती है । सावधानी- इन परेशानियों की अनदेखी न करें । थायरॉयड का अंदेशा होने पर डॉक्टर से मिलकर दवा शुरू कर दें ।
रखें ध्यान
जब वाइट डिस्चार्ज या सफेद पानी ज्यादा हो या वजाइना एरिया में किसी तरह के रेशेज खुजली . बदबू या सूजन हो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए । उन्हें जांच करानी चाहिए । ट्राइकामोनीसिस इफेक्शन , कैडिड फंगल इफेक्शन हो सकता है । समुचित उपचार न किए जाने पर यह सर्वाइकल इरोजन कैंसर में बदल सकता है ।
In English
Focus on your health from childhood
In the ups and downs of life, women do not know how many summer problems they face. Health problems start from dreaming. But after marriage, everything will be alright, due to the assumption that they are often ignored. Severe pain
During periods
Many women experience unbearable pain in the pelvic area or lower abdomen from a young age due to the shrinking of the uterus and the blood coming out during periods. This is called dysmenorrhea.
to risk-
When ignored, pain increases in puberty and many women suffer unbearable pain for about 10-12 days. They start having severe pain 3-4 days before the period and last 3-4 days later. The pelvic part feels swollen, heavy. This is a sign of severe endometriosis disease that should not be ignored. In this, some part of the blood released in the period keeps accumulating around the uterus and the chocolate cysts take the form of lumps. Gradually, endometema knots also form around the pelvic area and ovary. Caution - Women should take it seriously if pain is tolerated. Use the medicine only after consulting a doctor. Laparoscopy is often required.
Excess of bleeding
Many women have very high bleeding during menstruation for 8–8 days. Periods do not come on time, increase or decrease or sometimes even stop for some time. The menstrual cycle begins before 21 days or 3 weeks instead of coming in 25-28 days. The girls are in the first Mahavariya at the age of 12-13. This is because in the beginning 1-2 years does not release egg - formation or egg in ovary. Only bleeding occurs. In puberty, these fibroids indicate inflammation in polycystic ovary syndrome, PCOS, uterus. When stressed, there is a disorder in the hypothalamus gland that discharges hormones in their brain. Which causes more bleeding. Caution- Do not ignore these problems. If thyroid is suspected, visit the doctor and start the medicine.
Take care
When there is more white discharge or white water or any kind of fiber itching in vagina area. If there is smell or swelling, it should not be ignored. They should be investigated. Trichomoniasis effect can be cadid fungal effect. This cervical erosion can turn into cancer if not treated properly.

No comments: