Gone are the days when the mother would not have been able to feed without her, those days are still buried like a shining bucket of brass that fell in a bottomless well, perhaps the days have come again when swallowing the mouth in the presence of mother When she was forgetting to take a bowl of ghee for her youngest and worthless son, she never asked if I used to wander around all day and where to get my paan-tobacco money. Raises was with bent neck plate
I used to listen to my own voice chewing a piece of bread, she recognized my hunger and thirst, and after my often overcrowding, the kitchen utensils kept mumbling alone in the foursome and hiding in the verandah, my ears seized every word of her. And finally his ranting to God would prove to be the most dreadful and then I would open the door late at night to be devoted to the solitude and darkness of the road. Now, these days will also be lying in the same well as a heavy bucket of iron.
Both the relief and discomfort of eating has disappeared while eating with your wife - children now eat all of their own responsibility and remain quite sure about the other's food, yet sometimes the fenugreek's curry or At the time of gram flour, my hunger and thirst starts to float, her eyesight and voice swims and then I gulp food with the help of water and submerge her in the same well for a while. Micro'm searching for.
वे दिन बहुत दूर हो गए हैं जब मां के बिना परसे पेट भरता ही नहीं था वे दिन अथाह कुएं में छूट कर गिरी पीतल की चमकदार बाल्टी की तरह अभी भी दबे हैं शायद कहीं गहरे फिर वो दिन आए जब मां की मौजूदगी में कौर निगलना तक दुश्वार होने लगा था जबकि वह अपने सबसे छोटे और बेकार बेटे के लिए घी की कटोरी लेना कभी नहीं भूलती थी उसने कभी नहीं पूछा कि मैं दिनभर कहीं भटकता रहता था और अपने पान - तम्बाकू के पैसे कहां से जुटाता था और थाली में झुकी गरदन के साथ
मैं रोटी के टुकड़े चबाने की अपनी ही आवाज़ सुनता रहता वह मेरी भूख और प्यास को स्ती - स्ती पहचानती थी और मेरे अक्सर अधपेट खाए उठने पर बाद में जूठे बरतन अवेरते चौके में अकेले बड़बड़ाती रहती थी बरामदे में छिपकर मेरे कान उसके हर शब्द को लपक लेते थे और आखिर में उसका भगवान के लिए बड़बड़ाना सबसे ख़ौफ़नाक सिद्ध होता और तब मैं दरवाज़ा खोल देर रात के लिए सड़क के एकान्त और अंधेरे को समर्पित हो जाता अब ये दिन भी उसी कुएं में लोहे की वज़नी बाल्टी की तरह पड़े होंगे ।
अपने बीवी - बच्चों के साथ खाते हुए अब खाने की वैसी राहत और बेचैनी दोनों ही गायब हो गई हैं अब सब अपनी - अपनी ज़िम्मेदारी से खाते हैं और दूसरे के खाने के बारे में एकदम निश्चिन्त रहते हैं फिर भी कभी - कभार मेथी की भाजी या बेसन होने पर मेरी भूख और प्यास को रत्ती - स्ती टोहती उसकी दृष्टि और आवाज़ तैरने लगती है और फिर मैं पानी की मदद से खाना गटक कर कुछ देर के लिए उसी कुएं में डूबी उन्हीं बाल्टियों को ढूंढता रहता हूं ।
When mother served food.|मां जब खाना परोसती थी
Reviewed by Piku
on
May 19, 2020
Rating:
No comments: